Australia Vs Zimbabwe: Finch smashes his own T20 international record with 172 | वनइंडिया हिंदी

2018-07-03 303

Aaron Finch has smashed his own record for the highest Twenty20 international score, blasting 172 in Australia’s tri-series match against Zimbabwe. The Australian skipper passed his previous mark of 156 in the 18th over, which he set against England in 2013.

टी20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान आरोन फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेल दी। उन्होंने हरारे में 76 गेंदों में 172 रनों के साथ टी20 में अपना ही सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस पारी के दौरान फिंच ने 22 गेंदों में अर्धशतक लगाकर 50 गेंदों में अपनी दूसरी टी20 शतक जड़ दिया।